विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, शहादत दिवस पर मंगल पांडे को दी श्रद्धांजलि

पटना, 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडे की 168वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग में कार्यवाहक प्रधान एवं स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया।
गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मंगल पांडे के जीवनवृत्त एवं कृतित्व से अवगत कराते हुए बताया कि मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 ई. को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवां नामक गांव में हुआ था। ये ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाही थे।

ये बैरकपुर छावनी में 29 मार्च 1857 ई. को विद्रोह कर दिए। 8 अप्रैल 1857 ई. को ये फांसी पर चढ़कर भारत माता की गोद में सदा-सदा के लिए सो गए। हमें इनकी शहादत को सदा जेहन में रखना चाहिए।
मौके पर उपस्थित शिक्षक शरफुद्दीन नूरी, विद्या झा, अजीज फातिमा, शाहीन नजमी, कनिज तैय्यबा, रेशमा खातून सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.