स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान करने के लिए ट्रांसजेंडर को किया गया जागरूक

बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर सदस्यों से अपील की गई की जिनका वोट नहीं बना है वह आज ही वोट बनवाने के लिए फॉर्म भर दे। मतदान के दिन पहले घंटे में सबसे पहले सभी ट्रांसजेंडर अपने मत का प्रयोग करें। मतदान करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। ट्रांसजेंडर की दोनों गुरूओ से अपील की गई कि वह भी मतदान करने के लिए सभी ट्रांसजेंडरो से अपील करे। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर सदस्यो ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला अस्पताल में उपचार दिलाने, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनवाए जाने के लिए भी अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर को अस्पताल में उपचार एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपना आई कार्ड बनवा ले और उसको अस्पताल आदि जगह पर दिखा दे। इस अवसर पर सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, सीओ मधुप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.