गुस्ताखी माफ हरियाणा : पवन कुमार बंसल

असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहकारी समिति गुरूग्राम में खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार , शेयर सर्टिफ़िकेट ट्रांसफ़र के माँग रहे पच्चीस हज़ार प्रति केस, क्या नायब सैनी और डीजीपी शत्रुजित कपूर संज्ञान लैंगे

Holi Ad3

गुस्ताखी माफ हरियाणा -पवन कुमार बंसल

  • सोसाइटी में ट्रांसफर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का खुलासा

एक जागरूक पाठक के सौजन्य से यह जानकारी सामने आई है कि बंसल साहब, हमारी सोसाइटी की एक सदस्य ने हाल ही में ट्रांसफर करवाया था, जिसमें ₹25,000 की मांग की जा रही थी। हालांकि, उन्होंने ₹15,000 में सेटलमेंट किया। सभी डाक्यूमेंट्स पूरे थे और सोसाइटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी प्राप्त था।

Holi Ad1
Holi Ad2
  • सहकारी समितियों में भी  भ्रष्टाचार का खुलासा: वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र सक्सेना का अनुभव

वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र सक्सेना के सौजन्य से यह जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के किसी भी शहर में सहकारी समितियों के सहायक निबंधक कार्यालय में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं होता। एक क़िस्सा मुझे याद है, जिसमें पत्रकारों की सहकारी आवास समिति को अपने रजिस्टर पर सहायक रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर लेने के एवज़ में ₹5,000 देने पड़े थे। यह क़िस्सा पंचकुला का था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.