विश्व टीबी दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को किया जागरूक

ऐलनाबाद ,सिरसा, 24 माार्च ( एम पी भार्गव): जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व टीबी दिवस पर जिला कार्यालय में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने कहा कि नियमित उपचार लेने पर टीबी की बीमारी ठीक हो सकती है और इसका इलाज सामान्य अस्पताल सभी पीएचसी, सीएचसी में नि:शुल्क किया जाता है। इसके अलावा टीबी से ग्रस्ति व्यक्ति को सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रति माह पोषण भत्ता प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला को टीबी मुक्त करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इससे संबंधित एक प्रोजेक्ट भी चलाया जा रहा है।
वहीं रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को टीबी के लक्षण बताते हुए जागरूक किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और टीबी से संबंधित लक्षण वाले व्यक्ति को जांच के लिए प्रेरित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.