दर्दनाक हादसा: इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

सिकंदराबाद। तेज रफ्तार इको कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिस से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया ।
कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पुल चौकी पर कासना की तरफ से तेज रफ्तार इको कार ने सिकन्द्राबाद से नोएडा की तरफ जा रहे बाइक सवार नगला सेथली निवासी प्रवीण पुत्र रामपाल को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार हेतु तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और चारों तरफ हाय तोबा मच गयी । पुलिस ने इको कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया । चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र बालियान ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.