Traffic Rules अगर आपके पास भी दुपहिया चार पहिया वाहन है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार ड्रोन का प्रयोग किया है। पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया जिसके तहत लेन बदलकर चलने वालों के 860 वाहनों के चालान काटे गए। अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन ना हो।
फरीदाबाद। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस की नहीं बल्कि ड्रोन भी नजर रखेगा। पुलिस ने वाहन चालकों के चालान के लिए पहली बार ड्रोन को हाईवे पर उतारा। मुख्य रूप से जो वाहन चालक लेन बदलकर चल रहे थे, उन पर निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली गई थी। क्योंकि यातायात पुलिस सामने से इन वाहनों पर नजर नहीं रख सकती।
सोमवार को पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
इससे दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। ड्रोन हाईवे के बीचों-बीच सामने आकर ऊंचाई से वाहनों को देख सकता है कि वह अपनी लेन में चल रहे हैं या नहीं। सोमवार को पुलिस (Traffic Police) ने विशेष अभियान के अंतर्गत लेन बदलकर चलने वालों के 860 वाहनों के चालान किए गए। डीसीपी ट्रैफिक खुद हाईवे पर मौजूद रहीं।
इसके अलावा लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले चार वाहन चालकों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए। बता दें कई बार चालानिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को चोट लग जाती है। इसलिए अधिकारी अब पुलिस की सुरक्षा की ओर भी ध्यान दे रहे हैं। अब ड्रोन का प्रयोग नियमित तौर पर किया जा सकता है।
डीजीपी ने दिए हैं आदेश
डीसीपी ऊषा ने बताया कि कि पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक यातायात ने आदेश दिए हैं कि यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य की निगरानी में यह अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर वीडियो वैन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
लोगों को यातायात नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। इसलिए ऐसे अभियान चलाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि यदि वाहन अपनी लेन में चलें तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। लेन बदलकर चलने से हादसे बढ़ रहे हैं। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। वाहन चालकों को बताया गया कि साइड लेते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। रात के समय डिपर का प्रयोग करें।