बदायूँ से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।
अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि द्वारा आम जन को सूचित करते हुए बताया कि मुख्य अभियन्ता, बरेली क्षेत्र, लो0नि0वि0 बरेली द्वारा शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट मार्ग (राज्य मार्ग सं0-109) के किमी0 38 में स्थित रानेट चौराहे के समीप क्षतिग्रस्त दीर्घ सेतु के निरीक्षण हेतु 4 सदस्यीय समिति गठित की गयी थी।
उन्होंने बताया कि समिति ने 28 अगस्त 2023 को निरीक्षणोपरान्त आख्या उपलब्ध करायी गयी, जिसमें विषयक पुल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल भारी वाहनों को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु सुझाव दिये गये हैं। वर्तमान में समिति द्वारा दिये गये सुझाव के कम में तत्काल भारी वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाना आवश्यक है जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि परिस्थितियों एवं जनमानस की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 14 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12.00 बजे से शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट मार्ग (राज्य मार्ग सं0-109) पर बिसौली से रानेट चौराहे के मध्य स्थित सोत नदी पर बने हुए पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है। भारी वाहनों को प्रतिबन्धित किये जाने के फलस्वरूप आवागमन हेतु भारी वाहन दो मार्गों (1) बिसौली – वजीरगंज-बिल्सी – कछला मार्ग (2) बिसौली-ओरछी- इस्लामनगर- रानेट चौराहा मार्ग का प्रयोग करेंगे।