ऐलनाबाद , सिरसा, 05 अप्रैल ( एम पी भार्गव ): उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) अंजु सिंह की अध्यक्षता में सेल्ज टैक्स बार एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी गई। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) अंजु सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना व्यापारियों के लिए पिछली योजनाओं से अधिक लाभदायक साबित होगी। इस योजना के अन्तर्गत एक लाख तक के बकाया कर तथा ब्याज व जुर्माने को पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक लाख से दस लाख तक के बकाया कर में ब्याज व जुर्माने की पूर्ण माफी के साथ-साथ एक लाख की कर छूट मिलेगी तथा शेष कर का 40% अदा करना होगा। दस लाख से दस करोड़ के बकाया कर में ब्याज व जुर्माने की पूरी माफी के साथ-साथ एक लाख की कर छूट मिलेगी तथा शेष कर का 50% अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि दस करोड़ से अधिक बकाया कर राशि में ब्याज व जुर्माने की पूर्ण माफी के बाद पूरा कर अदा करना होगा। विभाग की तरफ से ईटीओ नवीन नांदल, सुरेन्द्र गोदारा, हंसराज, सतबीर सिंह व आदेश हुड्डा ने भी योजना के बारे में जानकारी दी।
बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बंसल एडवोकेट, निरंजन हिसारिया एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
