व्यापारियों और फार्मा ट्रेडर्स ने की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

रामपुर में रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी रामपुर के निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार ने जनपद के प्रमुख व्यापारी संगठन व फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के कारोबारीयों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना गया,
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ई रिक्शाओ के रूट निर्धारण के बाद से मरीज को बार-बार रिक्शा बदलने से आने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया जिसका तुरंत निस्तारण का आश्वासन दिया गया, इसके साथ ही महामंत्री मोहम्मद आजम खान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुर्शीद इकराम ने क्षेत्राधिकार नगर का बुके देकर स्वागत किया गया,
साथ ही साथ फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने आमजन से आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने और वोट डालने की अपील की, इस अवसर पर फार्मा ट्रेडर्स की ओर से नवीन गुप्ता फहरुख़ खान मोहम्मद नूर मतीन खान आदि व व्यापार मंडल से शैलेन्द्र शर्मा राजीव शर्मा शाहिद शमसी अवतार सिंह आदि व्यापारी गण मीटिंग में उपस्थित रहे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.