रामपुर. रामपुर में उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने शहर विधायक आकाश सक्सेना को लिखित पत्र देकर कहा कि व्यापार मंडल के लगातार अनुरोध के बावजूद नगर पालिका बापू मॉल की भव्य शुरुआत ना कर 25 करोड़ रूपया धनराशि को डैमेज करने पर तुली हुई है 400 दुकानों की भव्य शुरुआत से नगर पालिका को प्रतिमा 5 लाख से 10 लाख रुपया की आमदनी बढ़ जाएगी वह साथ ही एक मस्त लगभग 5 करोड़ रूपया एडवांस पगड़ी धनराशि नगर पालिका के खाते में आ जाएगी लेकिन ऐसी भव्य शुरुआत ना करके वह व्यापार मंडल के अनुरोध पर ताला मटोली लापरवाही कर नगर पालिका ने पिछले लगभग 10 वर्षों से शासन निधि व पालिका निधि का भारी भरकम नुकसान किया है वह साथ ही माल की शुरुआत न करके रामपुर का विकास पर विराम लगाकर रामपुर की जनता व व्यापारी समाज को धोखा दिया है यह जनता के साथ सरासर धोखेबाजी वह वायदा खिलाफी की है जिससे नगर पालिका के कर्मचारी तक की तनख्वाह वेतन निकालने में प्रतिमाह दिक्कत भी आती है वह वेतन न मिलने को लेकर अक्सर विवाद चलता रहता है जिससे साथ ही बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है वह शहर के विकास को धक्का लग रहा है वह बेरोजगारों ठेला चालकों पटरी रेडी वाले छोटे-छोटे व्यवसाययों को पक्की दुकान नहीं मिल पा रही है।
दुकानों की एडवांस धनराशि प्रति दुकान एक लाख प्रति दुकान किराया ₹1000 होने से ही बंद पड़े बापू मॉल में अनिवार्य रूप से व्यापार शुरू हो जाएगा वह चहल-पहल रौनक बाजारों में आएगी आज दिवस तक भी बापू मॉल में बिजली पानी की स्थाई सुविधा तक उपलब्ध नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि नगर पालिका को अपनी आमदनी प्रति महा बढ़ाने व शासन की 25 करोड़ रुपया धनराशि बचाने वाला रामपुर शहर की बेरोजगारी समाप्त करने व जनता की आवाज सुनने में कोई भी रूचि व दिलचस्पी नहीं है गरीब बेरोजगार जनता के हित में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अत्यधिक कम प्रति माह ₹1000 किराए पर वह एक लाख प्रति दुकान एडवांस धनराशि पर बापू मॉल पूर्ण रूप से नई प्रणाली पर पुनः 400 दुकानों के आवंटन करने की कृपा करें. इस अवसर पर योगेश अग्रवाल,सुदेश यादव, अब्दुल वासनिक,अथहर खान जमीर अहमद,अतुल शर्मा,शहादत अंसारी,राहुल रस्तोगी,असित सक्सेना,विजय सैनी,इमरान अली,शाहिद अली,मिलन सक्सैना,महवूव अली,प्रवीण गुर्जर आदि सैकड़ो पदाधिकारी गण मौजूद रहे.