केजरीवाल पर ली चुटकी, 400 पार के जताया भरोसे, यहां पढ़ें इंटरव्यू में और क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah )ने शुक्रवार (17 मई) को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा. कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन हैं कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.
इसके आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah )बोले कि हमारी पार्टी के पास संविधान बदलने का बहुमत 10 वर्षों से था, हमने कभी ये प्रयास नहीं किया. बहुमत का दुरूपयोग करना हमारी पार्टी का इतिहास नहीं रहा. बहुमत का दुरूपयोग करने का काम इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हमें 400 सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि ये देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है. पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब अमित शाह से शराब नीति मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत को लेकर सवाल पूछे गए, इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जिस तरह से AAP, कुछ मीडिया समूह और ज्यादातर पत्रकार इसको केजरीवाल की जीत मान कर चल रहे हैं. मैं इसे थोड़ा स्पष्ट करना चाहूंगा. ये अभी क्लीन चिट नहीं है. आरोपपत्र अभी भी सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है, यदि अरविंद केजरीवाल को इतना भरोसा था, तो वो सत्र न्यायालय में अपील करते कि मेरे खिलाफ चार्ज ही गलत है.’
इसके आगे इंटरव्यू के दौरान जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या बीजेपी के पास बहुमत के पूर्ण आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इस बात के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह बोले कि प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए सफल होने संभावना कम हो. लेकिन उन्हें यकीन है बीजेपी 400 के आंकड़े पार करेगी और प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.