पलवल: नैशनल हाइवे और केजीपी-केएमपी पर सफर एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। हाइवे पर पलवल से फरीदाबाद आने-जाने वालों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। केजीपी पर पांच प्रतिशत और केएमपी पर ढाई प्रतिशत की दर टोल दरों में बढ़ोतरी होगी। केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल कलेक्शन करने वाली कंपनी का कहना है कि ढाई प्रतिशत टोल बढ़ाया जाएगा। केजीपी पर ढाई से पांच प्रतिशत की दर से टोल बढ़ाया गया है। केजीपी एक्सप्रेसवे की टोल दरें एनएचएआई नियम के तहत बढ़ाई गई हैं, जबकि केएमपी एक्सप्रेसवे एचएसआईआईडीसी ने दरें बढ़ाई हैं।
गदपुरी टोल पर पांच से 10 रुपये बढ़ाए
नैशनल हाइवे पर गदपुरी टोल पर पांच से 10 रुपये बढ़ाए जा रहे हैं। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों एक महीने का पास बनवाने के लिए 200 रुपये ही देने होंगे। कार और जीप चालकों को अब 115 की जगह 120 रुपये और एक साथ दोनों तरफ का टोल कटवाने पर 180 रुपये देने होंगे। मासिक पास के लिए 4010 रुपये देने होंगे।
नैशनल हाइवे और केजीपी-केएमपी पर सफर एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। नैशनल हाइवे के गदपुरी टोल पर 05 से 10 रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं कार और जीप चालकों को 115 की जगह 120 रुपये देने होंगे। इसके अलावा हल्के माल वाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ के 190 रुपये देने होंगे।
बस वालों को एक तरफ का 190
हल्के माल वाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 190 और दोनों तरफ का टोल 280 रुपये देना होगा। मासिक पास के 6275 रुपये देने पड़ेंगे। बस और ट्रक के लिए एक तरफ की दर 375 से 385 कर दी गई है। मल्टी एक्सएल वाहनों को 575 की जगह 595 और सात या अधिक पहिया वाहनों को 730 की जगह 755 रुपये देने होंगे।
कांग्रेसी बोले, सुविधाएं नहीं तो दरें बढ़ाना गलत
कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा है कि गदपुरी टोल प्लाजा ने वाहनों की कम संख्या दिखाकर टोल दरें बढ़ाई हैं। टोल दरों के अनुरूप न तो दिल्ली से आगरा तक सिक्सलेन है और न ही अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए गए हैं। इस बारे में हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट में केस विचाराधीन है। केस का फैसला होने और सुविधाएं नहीं दिए जाने तक टोल की दरें बढ़ाना गलत है। टोल वसूलने वाली कंपनी का कहना है कि टोल की दरें पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं, जो एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।