आज 30.08.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद ने रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किया निरीक्षण

रामपुर: 30 अगस्त 2024 – आज पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र ने जिलाधिकारी रामपुर और पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ मिलकर प्रचलित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा और सुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस ऑब्जर्वर और अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए मिलकर प्रयास किए।