बरेली जैसी आगजनी की घटना रामपुर में भी न हो, इसके लिए आबादी वाले क्षेत्रों में चल रही गैस एजेंसी को सुरक्षा के लिहाज़ से बंद करवाया जाए : मुस्तफा हुसैन

रामपुर : बरेली जैसी आगजनी की घटना रामपुर में भी न हो, इसके लिए आबादी वाले क्षेत्रों में चल रही गैस एजेंसी को सुरक्षा के लिहाज़ से बंद करवाये जाने की मांग को लेकर चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि 24 मार्च 2025 को दोपहर में बरेली में महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग से 3 मिनट में ही करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए और पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। रामपुर जिले में भी आबादी वाले क्षेत्र में थाना सिविल लाइंस से कुछ कदम की दूरी पर प्रगति गैस फ्लेम एजेंसी है, जहां रोजाना सैकड़ों गैस सिलेंडर का स्टॉक लगता है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.