तिरुपति लड्डू विवाद का भक्तों पर नहीं दिखा असर, चार दिनों में बिके 14 लाख लड्डू; कहा- ‘बीती बात हो गई’
तिरुपति: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद से जुड़े विवाद का भक्तों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बीते चार दिनों में 14 लाख से ज्यादा लड्डू बिक चुके हैं। भक्त मंदिर में दर्शन के साथ-साथ धड़ल्ले से लड्डू खरीद रहे हैं।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, रोजाना हजारों श्रद्धालु तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और प्रसाद के रूप में लड्डू खरीदकर साथ ले जाते हैं। विवाद के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है, और उन्होंने इसे “बीती बात” मानकर दरकिनार कर दिया है।