चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई से 130 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का टायर फटने के बाद बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई है। दुर्घटना की जानकारी हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है और बताया है की सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है।
दरअसल मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने जा रही फ्लाइट का पिछला टायर के फट जाने से एक बड़ी दुर्घटना घटते–घटते बच गई है, जिसके चलते सभी यात्री सुरक्षित है। आपको बता दे यह फ्लाइट तमिलनाडु के चेन्नई से 130 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जाने के लिए टेक ऑफ करने वाली थी तभी फ्लाइट का पिछला टायर फट गया, लेकिन इस दौरान कोई घटना घटित नहीं हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतर कर उन्हें शहर के होटल में आवास प्रदान किया गया।
बता दें कि घटना के बाद अब अधिकारी का कहना है कि अब शुक्रवार सुबह यात्रियों की आगे की यात्रा फिर से शुरू होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।