रामलला के दर्शन का समय बदला, मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए इस समय खुलेंगे श्री राम मंदिर के पट

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों की मौजूदगी में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में आज प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इस खास अवसर पर सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर फूलों से बारिश की. मंगलवार यानि कल, 23 जनवरी से राम मंदिर आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि मंदिर में दर्शन की टाइमिंग कुछ बदलाव किया गया है…ऐसे में आइए जानते हैं रामलला के दर्शन से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में-

कब से कब तक हो सकेंगे रामलला के दर्शन?
कल यानि मंगलवार, 23 जनवरी से भव्य राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. दोपहर में करीब दो घंटे भोग व विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा, जिसकी टाइमिंग 1 से 3 तक तय की गई है. पहले राम मंदिर सुबह 7 से 11:30 तक और दोपहर में 2 बजे से 7 तक दर्शन के लिए खुले रखने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया.

दिन में तीन बार होगी मंदिर में आरती
बता दें भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम की आरती दिन में तीन बार की जाएगी. पहली सुबह 7:30 बजे होगी- जिसे श्रृंगार आरती के नाम से जाना जाएगा. दूसरी दोपहर 12 बजे होगी- जिसे भोग आरती नाम दिया गया है और तीसरी शाम को 7:30 बजे होगी, इसको संध्या आरती नाम दिया गया है.

आरती में शामिल होने के लिए होगा ‘पास सिस्टम’
जानकारी के अनुसार, राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए आप चाहे तो श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से ‘पास’ खरीद सकते हैं. इसके लिए उनके पास वैलिड पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) होना जरूरी है. एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो पाएंगे. इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.