तिजारा : 16 फरवरी 2025 को तिजारा विधानसभा के ग़ैलपुर कस्बे में भोकर रोड स्थित प्राइम रोज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का भव्य उद्घाटन तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने विधिपूर्वक दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्राइम रोज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन मनोज यादव की सराहना की, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में शिक्षा का माहौल तैयार किया और सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवारने में योगदान दिया।
सम्मान और बच्चों की प्रदर्शन
विधायक ने स्कूल और कॉलेज के प्रारंभिक कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में देशभक्ति, धार्मिक और नैतिक शिक्षा से भरपूर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
अतिथियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और लोगों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई थी। इस भव्य उद्घाटन समारोह में चेयरमैन मनोज यादव, प्रिंसिपल डॉक्टर आरके पांडेय, स्कूल प्रिंसिपल शालू शर्मा, भाजपा नेता डॉक्टर दिनेश यादव, विक्रम यादव, पूर्व जिला प्रमुख राजू यादव, वाइस प्रिंसिपल शशि यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग एवं संस्थान के सभी कर्मचारी, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.