तिजारा:मुख्यमंत्री गौ आशीर्वाद समारोह में मौनी बाबा कमेटी ने लिया भाग
गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
तिजारा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में श्री राजस्थान गौशाला समिति और प्रदेश की सभी गौशाला कमेटियों द्वारा आयोजित गौ आशीर्वाद समारोह में भाग लिया। इस समारोह में राज्य सरकार ने गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित बजट में पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की, साथ ही पशुपालकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
गौशाला समिति और साधु संतों का सम्मान
गौशाला समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज ने प्रदेश की सभी गौशाला कमेटियों के सदस्य और साधु संतों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गौ संवर्धन और गौशाला के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।
मौनी बाबा गौशाला कमेटी का योगदान
इस समारोह में श्री मौनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी से देशपाल यादव, बने सिंह भिदुडी, ओमबीर नागर, यशपाल आचार्य और महीपाल दायमा ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी।