तिजारा: श्री हनुमान बगीची दूधाधारी में अखंड रामायण पाठ प्रारंभ, 12 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत रामायण पाठ से हुई

तिजारा: तिजारा के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर श्री श्री 1008 श्री दूधाधारी हनुमान बगीची में 12 अप्रैल 2025 को होने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत आज 10 अप्रैल को भक्ति भाव से की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

महर्षि शास्त्री ने निभाई मुख्य व्यास की भूमिका
अखंड रामायण पाठ में मुख्य व्यास के रूप में महर्षि शास्त्री ने राम कथा का वाचन किया, वहीं पूजन कार्यक्रम मंदिर के महंत श्री तीर्थराज शर्मा जी द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। मंदिर परिसर में संगीतमय वातावरण में भक्तों ने प्रभु श्रीराम के नाम का स्मरण किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
इस धार्मिक आयोजन में मंदिर कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री रामोतार सैनी, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, सह सचिव हिमांशु कटारिया, महंत जस्सू सैनी, गोविंद शर्मा, राजू सैनी, उमेश कुमार, नरेश कुमार सैनी, दिनेश शर्मा, रमा शंकर शर्मा सहित नगर के अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

12 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
अखंड रामायण पाठ के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 12 अप्रैल 2025 को एक विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगरवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.