तिजारा :एग्रोस्टार कंपनी ने टाटा पंच जीतने पर जोजाका के किसान राजेश कुमार को दी नई गाड़ी

तिजारा : तिजारा के शेखपुर अहीर में एग्रोस्टार कंपनी द्वारा एक खास आयोजन किया गया, जिसमें जोजाका निवासी किसान राजेश कुमार ने सरसों का बीज खरीदा। बीज में लगे लकी ड्रा कूपन से वह चयनित हुए और एग्रोस्टार कंपनी ने उन्हें नई टाटा पंच गाड़ी का उपहार प्रदान किया। इस लकी ड्रा में राजेश कुमार को राजस्थान का एकमात्र विजेता घोषित किया गया।

कंपनी के प्रोडक्ट्स की विशेषताएँ
एग्रोस्टार के जोनल हेड दिलीप जी ने कंपनी के उन्नत किस्म के उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी की दवाइयाँ, खाद और बीज उच्च गुणवत्ता के होते हैं, जो किसानों की पैदावार में वृद्धि करते हैं और कोई भी दुष्प्रभाव नहीं डालते।

किसानों के लिए उपयोगी जानकारी
इस मौके पर एग्रोस्टार के मार्केटिंग मैनेजर तमल राजपूत और टेरिटरी मैनेजर हरेंद्र सिंह ने किसानों को आगामी फसलों, विशेषकर बाजरे की पैदावार बढ़ाने के लिए कंपनी की दवाइयों का उपयोग करने की सलाह दी और उनके फायदों से अवगत कराया।

कंपनी और पार्टनर्स की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में एग्रोस्टार के दिलीप जी, तमल राजपूत, हरेंद्र सिंह, और कंपनी के पार्टनर्स अनिल खाद बीज भंडार के अनिल जी और मोनिश खाद बीज भंडार के मगर खान जी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.