रामपुर में धनतेरस-दीपावली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने किया व्यापारी वर्ग के साथ बैठक और पैदल गश्त

24 अक्टूबर 2024 को, रामपुर पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र के निर्देशन में नगर क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना गंज परिसर में आगामी त्योहारों धनतेरस और दीपावली के मद्देनज़र व्यापारी मंडल के सदस्यों, विशेष रूप से सर्राफा और किराना व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

नगर क्षेत्र में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की।

आज, 25 अक्टूबर 2024 को, पुलिस स्मृति दिवस सप्ताह के तहत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से 5 किलोमीटर की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में आरक्षी 113 राजीव कुमार ने प्रथम स्थान, मु0आ0 प्रशिक्षु विनित कुमार ने द्वितीय, और मु0आ0 प्रशिक्षु अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने इन प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसी दिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री अतुल शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई भी की गई, जिसमें फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.