गुजरात के सूरत में अपार्टमेंट में तीन बहनों समेत चार लोगों की मौत, जानें कैसा हुआ यह हादसा

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में शनिवार को एक अपार्टमेंट में 58 वर्षीय एक महिला, उसकी दो बहनों और उसके देवर के शव बरामद किए गए। प्रथम दृष्टया उनकी मौत गैस से चलने वाले गीजर के दम घुटने से हुई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर पी बरोत ने बताया कि मौत के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे शवों के बारे में सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि फ्लैट की मालकिन जसुबेन वधेल, उनकी बहनों शांताबेन वधेल (53) और गौरीबेन मेवाड़ (55) और गौरीबेन के पति हीराभाई (60) के शव अपार्टमेंट से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे पीड़ित सोने गए थे। उन्होंने कहा, ‘जसुबेन का बेटा सुबह करीब आठ बजे उन्हें देखने गया और उन्हें बेहोश पाया और पुलिस को सूचना दी. पीड़ितों ने उल्टी कर दी थी। घटनास्थल से नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावना है कि गैस से चलने वाले गीजर के चलते दम घुटने से मौत हुई हो। बारोट ने कहा कि आत्महत्या की संभावना कम दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.