वर्क फ्रॉम होम के जरिए, लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर,करीब 68 लाख रुपए की साइबर फ्रॉड करने के मामले में महिला सहित तीन लोग दिल्ली से काबू
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी से रहें, "सावधान" :- पुलिस अधीक्षक, विक्रांत भूषण

ऐलनाबाद,16मार्च( एम पी भार्गव) घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर, ऐलनाबाद कस्बे की एक महिला से 67 लाख 80 हजार 277 रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने दिल्ली से काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनिल कुमार पुत्र जमेली यादव निवासी केके कॉलोनी सोदानसी, जिला रामगढ़, झारखंड, गौरव पुत्र अनिरुद्ध निवासी मधुबनी बिहार व निधि पुत्री बृजमोहन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारती पुत्री दिनेश कुमार वार्ड नं. 17, ऐलनाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का फोन आया और कहने लगी कि पीडीएफ फाइल में डाटा एंट्री कर आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हो । इस काम के लिए आपको एक लैपटॉप की आवश्यकता होगी, जो हमारी कंपनी आपको लैपटॉप उपलब्ध करवाएगी,तथा पेपर वर्क के लिए आपको 1500 रूपए हमारी कंपनी के अकाउंट में ट्रांजैक्शन करने होंगे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार पीड़ित लड़की साइबर अपराधियों के लुभाने ऑफर में आकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पड़ गई । पीड़ित लड़की से पेंडिंग जीएसटी के नाम पर बार-बार दबाव डालकर यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करवाई गई और पैसे न डालने की एवज मे पहले वाली रकम रिफंड नहीं होने का दबाव बनाया गया। जब तक पीड़ित लड़की को एहसास हुआ तब तक साइबर अपराधियों ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए, लड़की को 67 लाख 80 हजार 277 रुपए का चूना लगा दिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल,गौरव व निधि को ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर दिल्ली से काबू कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशान देही पर करीब एक लाख 25 हजार रूपए की ठगी की राशि व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने पूछताछ कर जांच के दौरान गौरव के खाते के 4 लाख रूपए व निधि के खाते के 5 लाख रूपए फ्रीज करवाए गए हैं । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा,उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने आमजन से कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वालों से सावधान व सतर्क रहें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके ।
