दशमेश में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

रामराज। दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सकुशल समापन हुआ। हिंदुस्तान स्काउट गाइड मेरठ उत्तर प्रदेश शिविर के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा टेन्ट लगाकर स्वादिष्ट लिट्टी-चोखा भी बनाया गया एवं सीखे गये प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर सिम्मी सहोता द्वारा सभी टोलियों के टेंट का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रतिभागी द्वारा भेंट किया गया पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश देकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया।

Three-day scout-guide training camp concludes in Dashmesh
समापन सत्र में प्रधानाचार्य आमिर खान द्वारा बेहतर जीवन की तैयारी में स्काउट-गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तथा सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर प्रशिक्षण पूर्ण करने की बधाई दी गई।

 

Three-day scout-guide training camp concludes in Dashmesh

शिविर का समन्वयक जिला संगठन आयुक्त आरके मुंगरा, मुख्य अतिथि प्रदेश कमिश्नर अजय साहनी, सहायक पवन कुमार द्वारा टोली के निरीक्षण का परिणाम घोषित किया गया। विजेता स्काउट टोलीयो को प्रथम स्थान द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं बेहतर जीवन की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर स्वाति अरोरा,रितिका शर्मा, जीत सिंह,संदीप कुमार,विजय कुमार ,अवतार सिंह,आदि का विशेष सहयोग रहा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.