तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ

ऐलनाबाद, 14 फरवरी (एम पी भार्गव ):  खंड के गांव तलवाड़ा खुर्द के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आगाज़ हुआ| शिविर के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 350 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई| स्कूल शिक्षा के आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ अतुल गिजवानी की टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों को दवाइयां भी वितरित की गई| प्रधानाचार्य राहुल कस्वां ने बताया कि शनिवार को रेडक्रॉस की टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण दिया जाएगा| सोमवार को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा| इसके साथ ही टी.बी. उपचार की टीम द्वारा भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा|

Leave A Reply

Your email address will not be published.