गोकशी के लिए ले जाए जा रहे तीन गौवंश मुक्त, एक गिरफ्तार, पिकअप ज़ब्त

टपूकड़ा। थाना पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे तीन गौवंश (दो गाय और एक बछड़ा) को मुक्त करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई टपूकड़ा-नूहू रोड पर की, जहां एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाखनौल लंबी की ढाणी के पास पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रोका। जांच करने पर वाहन में दो गाय, एक बछड़ा और 50 लीटर शराब बरामद की गई।

गौवंश गौशाला में सुरक्षित पहुंचाए
पुलिस ने तीनों गौवंश को श्रीकृष्ण गौशाला, बूढ़ी बावल भेज दिया और आरोपी अली शेर पुत्र ईदु निवासी उबारका, थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पिकअप वाहन को ज़ब्त कर लिया गया।

आरोपी से पूछताछ जारी
थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं और गौवंश को कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि गौ तस्करी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.