मीरापुर। बाईपास स्थित बाइक शोरूम की दीवार में कुम्बल कर देर रात अज्ञात चोरों ने शोरूम से 40 हज़ार की नकदी तीन लेपटॉप तीन मोबाईल व अन्य सामान चोरी कर लिया। वही दूसरी घटना में चोरों ने सब्जी मंडी से हजारों की नगदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है
जनपद मेरठ के कस्बा मवाना निवासी संदीप त्यागी पुत्र ब्रजपाल त्यागी का बाईपास पर संतोष आटोमोबाइल के नाम से हीरो बाइक का शोरूम है। शोरूम स्वामी सोमवार की शाम शोरूम बन्द कर चले गये थे। देर रात अज्ञात चोरों ने शोरूम की दीवार में पीछे से कुम्बल कर शोरूम में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मंगलवार की सुबह 9 बजे शोरूम मैनेजर अरुण शोरूम खोलने पहुचा। अरुण द्वारा शोरूम खोला गया तो शोरूम के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। अरुण ने मामले की जानकारी शोरूम स्वामी व अन्य कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर शोरूम स्वामी व अन्य कर्मचारियों शोरूम पहुचे और शोरूम में जांच की तो वहाँ से तीन लेपटॉप तीन मोबाईल 40 हज़ार रुपये की नकदी व बाइको के टूल्स, बाइको के स्पेयर पार्ट्स कैमरों की डीवीआर गायब मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और गहनता से जांच पड़ताल की। पीड़ित शोरूम स्वामी ने बताया कि करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है और आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है l वही दूसरी घटना में कस्बें की नवीन सब्जी मण्डल स्थित एक दुकान में घुसे चोर ने एक पल्लेदार के 9 हज़ार रुपए चोरी कर लिए।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
बिहार निवासी गजेन्द्र उर्फ गज्जू मीरापुर की नवीन सब्जी मंडी में एक आढ़ती के यहाँ रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है बीती देर रात एक चोर नवीन मंडी में पहुँचा तथा उक्त आढ़ती की दुकान में घुसा और यहाँ सो रहें पल्लेदार गजेन्द्र के कपड़ो के बैग से करीब 9 हज़ार रुपये चोरी करके फरार हो गया। सवेरा होने पर गजेन्द्र को कपड़ो से रुपये गायब मिलें तो उसे चोरी की जानकारी लगी जिस पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई तो एक युवक चोरी करते हुए नजर आया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।