अलवर टाइगर मैराथन’ उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने किया शुभारंभ, विजेताओं को किया सम्मानित
भिवाड़ी। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया, हिट इंडिया’ अभियान से प्रेरित होकर अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के तहत अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन कराया। यह आयोजन वी-शक्ति के बैनर तले संपन्न हुआ।
रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम से इस भव्य मैराथन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर मैराथन, 5 किलोमीटर शक्ति रन और 2 किलोमीटर पैरा मैराथन में देशभर से आए हजारों एथलीटों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विजेताओं को मिला नगद पुरस्कार और मेडल
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अलवर को खेल और पर्यटन का हब बनाने की दिशा में कदम
मैराथन को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ अलवर के साथ-साथ इसे खेल और पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में अलवर टाइगर मैराथन को और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।
खेल उत्सव में हजारों युवाओं की भागीदारी
अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें लगभग 10,000 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अलावा 8 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलों की फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें 1,800 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
खेल सुविधाओं का होगा विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि अलवर में मेट प्रशिक्षण और सिंथेटिक ट्रैक की आवश्यकता को जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही, अगले साल मैराथन से पहले अलवर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की स्वच्छता की सराहना हो।
पर्यटन और विकास को बढ़ावा
इस आयोजन के माध्यम से अलवर के पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिला। मैराथन में भाग लेने वाले कई प्रतिभागियों ने बाला किला सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। मंत्री ने कहा कि 208 युवा क्लबों को अलवर के विकास में शामिल किया जाएगा।
शिक्षा और स्वच्छता पर जोर
100 ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना के तहत स्वामी विवेकानंद के ठहरने वाले स्थल को ई-लाइब्रेरी सहित आधुनिक सुविधाओं से विकसित किया गया है। साथ ही, सरकारी विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी ताकि छात्र विज्ञान और तकनीक में आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें।
कृषि और ग्रामीण विकास के लिए विशेष पहल
अलवर में प्याज उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के साथ किसान उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जाएगा।
स्वच्छ और फिट अलवर की दिशा में बड़ा कदम
मंत्री ने आह्वान किया कि ‘स्वच्छ अलवर, फिट अलवर और डिजिटल अलवर’ के निर्माण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इस आयोजन के सफल समापन पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों, स्थानीय प्रशासन और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
📍 अलवर टाइगर मैराथन को अगले साल और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।