प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे 2047 की योजना बना रहे हैं। भाजपा और खुद की राजनीतिक तैयारियों को लेकर एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी नजरें 2047 पर हैं। अगले पांच साल में निर्णायक फैसले होंगे; सरकार की नीति ‘राष्ट्र प्रथम’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने मानसिकता बदल दी। जिन्हें भारत के आखिरी गांव कहा जाता था, उन्हें अब पहला गांव कहना शुरू कर दिया। मेरे 17 कैबिनेट मंत्रियों ने उन इलाकों का दौरा किया और पूरी रात वहां गुजारी। पूर्वोत्तर भारत को लेकर अपनी सरकार की नीति के अलावा प्रधानमंत्री ने प्रतिद्वंद्वियों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘मैं ‘राष्ट्र प्रथम’ से प्रेरित हूं, कुछ लोग ‘परिवार प्रथम’ से प्रेरित हैं।’ पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने करने का भरोसा भी जताया। उन्होंने सत्ता बरकरार रहने का भरोसा जताते हुए कहा कि लोग अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां और फैसले होते देखेंगे।