महिला व बच्चे की जान बचाने वालों की हर जगह हो रही है प्रशंसा

Holi Ad3

ऐलनाबाद, 16 मार्च( एम पी भार्गव)

Holi Ad2

शहर के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू शेखावत और ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल गांव धोलीपाल जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) से आ रहे थे, इनके साथ अलीमोहमद के पूर्व सरंपच बाबू लाल खिचड़, अजीत बैनीवाल, अरनिया वाली के सरपंच कृष्ण खोथ और श्याम खोथ भी साथ थे हमने देखा की टीबी और तलवाड़ा झील( राजस्थान)के बीच एक महिला और उसका छोटा बच्चा राजस्थान केनाल में डूब रहे हैं। हमने तुरत गाड़ी रोकी और हमारे जुझारू विधायक ने हमारे साथियों सरपंच कृष्ण खोथ और श्याम खोथ को पानी में छ्लांग लगाने को बोला इन दोनों जाबाजों ने बिना देरी किए अपने साहस का परिचय देते हुए पानी में छ्लांग लगा दी। बिना कुछ देरी किए बच्चे को और उसकी मां को सुरक्षित बहार निकाल लिया। आज हमारे विधायक चौधरी भरत सिंह बैनीवाल के प्रयास और दोनों जांबाजों की हिम्मत से मां और बेटे की जान बचा ली गईं। इस बात की चर्चा पूरे ऐलनाबाद शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है, क्षेत्र के लोग इन जांबाज लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू शेखावत ने कृष्ण खोथ ओर श्याम खोथ को सेल्यूट किया है । उन्होंने इस दिलेरी के लिए पूर्व सरपंच कृष्ण कोथ और श्याम कोथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.