यात्री वाहन चालक की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी इस नये कानून में भी समावेश होना चाहिए: ओमकार सिंह

बदायूँ: आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को देशभर सहित जनपद में चल रहे जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन पर सहायक परिवाहन अधिकारी अम्बरेश कुमार पहुँच कर जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता कर सुझाव एवं मांगों की जानकारी ली। जिसके बाद जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, परिवाहन निगम, परिवाहन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन एआरटीओ को सौपा ओमकार सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारत सरकार ने मोटर वेहिकल्स एक्ट पुरानी धारा 279, 304 एवं 338 को संशोधित कर धारा-106 (2) में 10 साल कैद एवं 7 लाख रू० जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बदायूँ जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन धारा को संशोधित करने हेतु एवं वाहन चालकों के हितार्थ हेतु कुछ प्रस्ताव एआरटीओ को सौपा है ।जिसमे उन्होंने कहा कि धारा-106 (2) को खुलकर परिभाषित किया जाये एवं कैद जुर्माने की सजा कम की जाये। ओमकार सिंह ने कहा कि वाहन चालक यात्री बस में लगभग 50 सवारी लेकर चलता है, अगर एक छोटा वाहन चालक के सामने आता है वह नशे की स्थिति में भी है तो यात्री बस चालक पहले अपनी 50 सवारियों की सुरक्षा की सोचता की है। उसके उपरान्त भी एक्सीडेन्ट होता है तो गलती बड़े वाहन की मानी जाती है।एक्सीडेन्ट होने के उपरान्त घटना परउपस्थित भीड़ घायल का उपचार की व्यवस्था नहीं करती है ।This new law should also include the safety of passenger vehicle drivers: Omkar Singh

अपितु चालक व वाहन को क्षति पहुँचता है इसके कारण चालक जान बचाने का भागता है। यात्री वाहन चालक की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी इस नये कानून में भी समावेश होना चाहिए। ज्ञापन लेकर सहायक परिवाहन अधिकारी अम्बरेश कुमार ने जिला बस प्राइवेट ऑपरेटर पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वो जल्द से जल्द निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों एवं अधीनस्थों के पास पहुचायेंगे ।जिसके बाद युनियन अध्यक्ष के आव्हान पर समस्त पदाधिकारियों, बस मालिकों, बस स्टाफ ने धरना समाप्त कर पुनः काम शुरू किया इस अवसर पर बस मालिक यूनियन उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी, पप्पू फारूकी, महासचिव मुस्तहिद खान, छोटे लाल जी, भरत गुप्ता, राजेश जैन, अखलेश गुप्ता, साजिद अंसारी, सब्बीर, सरताज, अनवर, एवं बस स्टाफ चांद मियां, रतीराम, हरीओम, शोबित, अवनीश, प्रदीप कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता,शंकर जी, गंगाराम, इंद्रपाल,पंडित जी, शाहरुख खान, जुबेर बल्लू, मेहताब आदि सैकड़ों पदाधिकारी, बस मालिक एवं स्टाफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.