दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 18 और 19 जनवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 18 और 19 जनवरी को सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि निवासियों को पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी जाती है और अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे.
नोटिस के मुताबिक, ‘सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में फ्लोमीटर लगाने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण दक्षिणी दिल्ली में इस संयंत्र से होने वाली जल आपूर्ति 16 घंटे तक प्रभावित रहेगी. जल आपूर्ति 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक प्रभावित रहेगी.’ DJB ने बताया कि कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी और गोविंदपुरी में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
इन इलाकों में भी रहेगा असर
इसके अलावा दिल्ली की श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, मालवीय नगर, छतरपुर और एनडीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 16 घंटे तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
पानी के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
पानी से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप दिल्ली जल बोर्ड के अलग-अलग नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. अगर आप मंडावली इलाके में रहते हैं तो 011- 22727812 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, ग्रेटर कैलाश में रहने वाले 011-29234746 पर फोन कर सकते हैं. गिरी नगर के निवासी 011-26473720 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा छतरपुर और कुतुब इलाके में रहने वाले 011-65437020 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आरके पुरम इलाके में रहने वाले 011-26193218 और वसंत कुंज वाले 011-26137216 पर पानी से जुड़ी समस्याओं के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जल बोर्ड ने सेंटल कंट्रोल रूम 011-23538495 पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा 1916 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
(इनपुट: PTI )