ऐलनाबाद विधानसभा के हर गांव में होगा चहुंमुखी विकास : अमीर चंद तलवाड़ा

आज मुख्यमंत्री नायब सैनी जी एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार जी के दिशा-निर्देशों अनुसार गाँव बरूवाली II में इंडोर ज़िम का उद्घाटन ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी अमीर चंद तलवाड़ा ने किया। इस मौके पर अमीर चंद तलवाड़ा ने कहा कि इस जिम का उद्देश्य गाँव के लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है और खासतौर पर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह पैदा करना है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति रुचि और बढ़ाने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है।

नशे से दूर रहने की अपील
अमीर चंद तलवाड़ा ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि प्रदेश की हकदार जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “चाहे मैं यहां से नहीं जीत पाया, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने मुझे आश्वासन दिया है कि ऐलनाबाद में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी, जो भी आप मांग करोगे, वह सारी की सारी मांगे पूरी की जाएंगी।”

मुख्यमंत्री की ईमानदारी और जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना
अमीर चंद तलवाड़ा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की ईमानदारी और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए कहा, “हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत ही ईमानदार हैं और उनकी नीतियों के कारण ही प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है।”

उन्होंने आगे कहा कि बिना भेदभाव, जातिवाद, क्षेत्रवाद और परिवारवाद के विकास कार्य पूरे हरियाणा में हो रहे हैं। चाहे नौकरियों की बात हो, वह पूरी पारदर्शिता के साथ मिल रही हैं और इसके परिणामस्वरूप बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी है। उन्होंने कहा, “आज हर बच्चा सोचता है कि अच्छे अंक लाकर नौकरी प्राप्त करेगा।”

विकास कार्यों की लंबी सूची
अमीर चंद तलवाड़ा ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में इंडोर जिम, स्टेडियम, नए मेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, यूनिवर्सिटीज का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे हरियाणा में सड़कों का जाल बिछाया गया है और हर गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

मुख्यमंत्री की नीतियों से हरियाणा का जन खुशहाल
उन्होंने यह भी कहा कि इन जन कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश का हर जन आज भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री से बेहद खुश है और गौरवशाली महसूस कर रहा है। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता भूराराम डूडी, शमिंदर कंबोज, निक्कू राम फौजी, बरूवाली गांव के सरपंच दिलीप छिम्पा, पंचायत के सदस्य, ग्रामवासी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.