यूट्यूबर रजत दलाल का एक वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, एक्शन में पुलिस

फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रजत दलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस आरोपी रजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने वाली है। पुलिस ने इसे लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है। इस मामले को लेकर पुलिस रजत दलाल को नोटिस देने चावला कॉलोनी पहुंची थी। लेकिनमें उसके घर पर कोई नहीं मिला। दरअसल रजत दलाल ने दिल्ली-आगरा हाईवे पर 140 की स्पीड में कार भगाने के दौरान बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रजत दलाल के दोस्त ने बनाई थी। इस वीडियो में दलाल के साथ फॉक्सवैगन की महिला कर्मी फ्रंट सीट पर बैठी थी। कार की पिछली सीट पर बैठे रजत के दोस्त कार्तिक छाबरा ने ये वीडियो बनाई थी रजत शोरूम की कार का टेस्ट ड्राइव ले रहा था।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बता दें कि इसे मामले फरीदाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शुक्रवार शाम को सराय ख्वाजा थाने में रैश ड्राइविंग और लापरवाही से दूसरों की जान खतरे में डालने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई। थाने के ही एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स समेत अन्य जगहों पर पर रजत दलाल के एसयूवी काफी तेज रफ्तार में चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया गया है कि एक बाइक सवार को भी उसने कार से टक्कर मारी। साथ ही वह वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि ये रोज का मामला है। फरीदाबाद से गुजर रहे दिल्ली-आगरा हाइवे पर कार में ही पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने वीडियो की रेकॉर्डिंग की है। रजत दलाल गाड़ी चला रहा है और उसकी बगल वाली सीट पर एक महिला बैठी है। तेज स्पीड को लेकर वह महिला कह रही है कि आराम से चलाओ। इस पर रजत कह रहा है कि आप बेफ्रिक रहो। इसी दौरान कार की साइड से एक बाइक सवार को टक्कर लग जाती है। वह महिला फिर से कह रही है कि सर, वह गिर गया, ऐसे मत करो। इस पर फिटनेस मोटिवेटर कह रहा है कि वह गिर गया कोई बात नहीं, रोज का यही काम है मैम। वायरल विडियो में फरीदाबाद पुलिस को भी टैग किया गया। फरीदाबाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह विडियो फरवरी 2024 का है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह वीडियो 25 फरवरी का हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.