लोहारू के कॉलेज की दलित बेटी द्वारा किए गए आत्मदाह की निष्पक्ष जांच हो: अभय सिंह चौटाला

दलित बेटी की आत्मदाह घटना पर दुख व्यक्त

ऐलनाबाद : इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने लोहारू हलके के भीमा फरटिया गांव की एक गरीब दलित बेटी द्वारा आत्मदाह करने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह घटना एक गंभीर मुद्दा है। चौटाला ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और उन्हें उचित सजा मिल सके।

कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस मामले से यह संकेत मिलता है कि लोहारू के सिंघानी गांव स्थित शारदा महाविद्यालय महिला कॉलेज में लड़कियों से फीस लेने के नाम पर बड़ा घपला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेजों में दलित बेटियों की फीस माफ होती है, तो फिर इस दलित बेटी पर फीस देने का दबाव क्यों डाला गया? उसे पेपर न देने की धमकी देना, किसी बड़े घपले की ओर इशारा करता है।

सरकारी दलों पर दलितों के खिलाफ अत्याचार के आरोप
चौटाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों के कार्यकाल में दलितों पर लगातार अत्याचार किए गए हैं। कांग्रेस के शासनकाल में गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड जैसे घटनाएं हुईं, जिनमें दलितों पर हिंसा हुई थी। अब बीजेपी सरकार के तहत, दलित बेटियों को आत्महत्या जैसी गंभीर स्थिति में पहुंचना पड़ा है, जो कि बेहद शर्मनाक है।

राजनीतिक आरोप और इनेलो पार्टी की प्रतिक्रिया
अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल सिर्फ ओछी राजनीति कर रहे हैं और दलित बेटी को न्याय दिलाने की बजाय राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी इस प्रकार की राजनीति की कड़ी निंदा करती है और दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.