रामपुर। भारतीय जनता पार्टी, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने भाजपा कार्यालय पर रविदास जी की जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया!! साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उन जैसा कवि, उन जैसा समाज सुधारक दशकों में दूसरा नहीं कोई!! उन्होंने अपने समाज को सुधारने के लिए कई बहुमूल्य वचन कहे, अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को एक नई दिशा भी दी, कार्यक्रम में अशोक बिश्नोई, अनुज सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, दिनेश शर्मा, राहुल गुप्ता, सुरेश गंगवार, संजय चौधरी, प्रमोद आहूजा, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, आशु गुप्ता उपस्थित रहे।