रामपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायलय ने अंतरीम ज़मानत दी है जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा की सच भले ही देर से असर करे लेकिन झूठ के मुक़ाबिल सच ही असरदार रहता है और आज ये बात सर्वोच्च न्यायलय ने अपने फैसले के ज़रिए पूरे देश में साबित की है।
हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिली है जिससे रामपुर में खुशी का माहौल है और ज़ाहिर बात है की अरविंद के जेल से बाहर आने से INDIA गठबंधन को मजबूती मिली है और इसका असर पूरे हिंदुस्तान में देखने को मिलेगा तानाशाही हारेगी और ईमानदारी जीतेगी।