टपूकड़ा। कस्बे की ह्रदय रेखा मानी जाने वाले पुराने भिवाड़ी तिजारा सड़क मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों व दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण से प्रतिदिन कई बार कई कई मिनट के लिए जाम लगने से वाहन चालक व पैदल राहगीर भी परेशान हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इस मार्ग से प्रतिदिन सेकड़ों व्यवसायिक वाहनों के अलावा दर्जनों स्कूल बसें व विभिन्न ओद्योगिक कम्पनीयों की तीन दर्जन से अधिक बसें व बड़ी संख्या में कारें, बाईकें व सरकारी वाहन निकलते हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे सब्जी व फल विकर्ताओं ने अवैध रूप से थड़ियाँ लगा रखी हैं। प्रतिदिन 5 से 6 ट्रक तरबूज के भरे ट्रक यहाँ खड़े कर तरबूज बेचे जाते हैं।अक्सर लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सब्जी व तरबूज की खरीददारी में लग जाते हैं यहाँ वाहनों का लम्बा जाम अक्सर देखा जा सकता है. वहीं कस्बे के पुराने बस स्टेण्ड पर भी अतिक्रमियों ने दूकानों के बाहर सड़कों पर ही सामान रखा हुआ है. खरीददारी करने आये लोग सड़क पर ही अपना वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है जिससे जाम की स्थति बन जाती है।
“यदि ऑनलाइन चालान काटने की मंजूरी मिल जाए तो बेतरतीब खड़े वाहनों का ईलाज हो सकता है”.-राजीव शर्मा थानाधिकारी टपूकड़ा।
