गाजियाबाद पुलिस की सुरक्षा की पोल खोलने वाली खबर। थाने के पास एक नहीं बल्कि तीन दुकानों के ताले टूट जाएं और लाखों की चोरी हो जाए तो सवाल पूछना तो बनता है। सिटी जोन के विजयनगर में ऐसी ही घटना घटी है। सिटी जोन के थाने विजयनगर के पास बदमाशों ने पुलिस को गच्चा देते हुए। तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले और लाखों के माल पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को सीसीटीवी दिया है, जिसमें चोर नजर आ रहे हैं। लेकिन जिन लोगों को चोरी करते हुए नहीं पकड़ा वो इतनी आसानी से पुलिस के हाथ आएगें। इसीलिए अभी तक चोरों का पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई है।
विजयनगर के सेक्टर-नौ ए ब्लाक, निवासी प्रेम प्रकाश की पुराना विजय नगर में, मवई रोड पर पूजा सामग्री और शादी का सामान बेचने की दुकान है। इनकी दुकान के पास ही प्रिंस जनरल स्टोर और सचिन किनारा स्टोर के नाम से भी दो दुकानें हैं। रात में बदमाशों ने इन तीनों दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रेम प्रकाश की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश उनकी दुकान से करीब 90 हजार की नगदी और सामान चोरी करके ले गए।
जिस मार्केट में ये वारदात हुई वह विजयनगर थाने कुछ ही दूरी प है। रात में वहां से पुलिस की आवाजाही भी लगी रहती है। बावजूद इसके तीन दुकानों के ताले टूट जाना और पुलिस को भनक तक नहीं लगना सवाल तो खड़े करता ही है।