पटना पुस्तक मेला-2024 में रंगकर्मी राजेश राजा को सम्मानित किया गया

रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान

पटना, 10 दिसंबर। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला-2024 के दौरान, रंगकर्मी राजेश राजा को रंगकर्म के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ‘सिनेमा उनेमा’ सभागार में पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन
पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर रंगकर्मी राजेश राजा को पटना रंगमंच में लगभग 32 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने लगभग पचास नाटकों में अभिनय और निर्देशन किया है।

सम्मान पर प्रतिक्रिया
राजेश राजा ने इस सम्मान को ग्रहण करते हुए कहा कि “यह सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात है। इस सम्मान ने रंगमंच के क्षेत्र में मेरी जिम्मेदारियां और भी बढ़ा दी हैं।” उन्होंने इस सम्मान के लिए सम्मान चयन समिति और पटना पुस्तक मेला की आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।

नुक्कड़ नाटक ‘जल ही है हल’ का प्रदर्शन
पटना पुस्तक मेला के पांचवे दिन “हरियाली रंगोत्सव” नामक नुक्कड़ मंच पर पटना की नाट्य संस्था ‘द आर्ट मेकर’ द्वारा श्री शिवांक के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक “जल ही है हल” का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी और नाट्य निर्देशक श्री मिथिलेश सिंह भी उपस्थित रहे।

आयोजन समिति का गौरव
सिनेमा उनेमा महोत्सव के संयोजक श्री रविकांत सिंह ने कहा, “रंगकर्मी राजेश राजा जी को सम्मानित कर पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति गौरान्वित महसूस करती है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.