मीरापुर में चल रहे अवैध खनन पर एसडीएम बनकर पहुँचे युवकों को खनन माफियाओं ने जमकर पीटा

अधिकारी बनकर पहुंचे युवकों में कुछ हस्तिनापुर क्षेत्र के कथित पत्रकार शामिल

मीरापुर। क्षेत्र में बीती रात चल रहे अवैध खनन पर फर्जी एसडीएम बनकर पहुंचे युवकों को खनन माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस दोनोँ पक्षों को थाने ले आयी तथा अधिकारी बनकर पहुँचे युवकों की पिटाई के बाद पुलिस ने उनक्स मेडिकल कराया।मामला अवैध खनन से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने अधिकारियों से छिपाने के लिए सुबह बिना कार्यवाही के मामला रफ़ा दफ़ा कर दिया।
मीरापुर क्षेत्र के मुझेड़ा में पिछले काफी समय से क्षेत्र का एक चर्चित खनन माफिया अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध खनन कर रहा है।बीती रात भी उक्त खनन माफिया खनन दर्जनों युवकों के साथ खनन कर रहा था कि देर रात्रि एक कार में सवार होकर कुछ युवक वहाँ पहुँचे तथा उनमें शामिल एक युवक ने खुद को एसडीएम बताते हुए खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए रौब ग़ालिब करना शुरू कर दिया।जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।चर्चा है कि युवकों में शामिल एक युवक ने खनन माफियाओं से पचास हज़ार रुपये में मामला रफ़ा दफा कराने की बात कही तो खनन माफियाओं को शक हुआ।इसी बीच खनन माफियाओं में शामिल एक युवक ने एसडीएम को पहचानने की बात अन्य साथियों को बताई तो खनन माफियाओं ने एसडीएम बने युवक व उसके साथियों को घेर लिया तो एसडीएम बना युवक व उसके साथी घबरा गए और खुद को हस्तिनापुर क्षेत्र के पत्रकार बताने लगे,जिसके बाद खनन माफियाओं ने एसडीएम बने युवक व उसके कथित पत्रकार साथियों को जमकर पीटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए,इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मौके से उक्त चर्चित खनन माफिया व एसडीएम बने युवक व उसके साथियों को थाने ले आयी तथा रात भर दोनों पक्षों को थाने रखा और सुबह घायल युवको का जानसठ सीएचसी में मेडीकल कराया,इस दौरान खनन माफियाओं की सिफारिश में कुछ छुटभैये नेता थाने पहुँच गए तो पुलिस ने मामला अवैध खनन से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों से छिपाते हुए बिना लिखा पढ़ी के ही मामला रफ़ा दफा कर दिया।…

Leave A Reply

Your email address will not be published.