पूरे देश में 2 लाख 5 हज़ार ग्राम पंचायत में चलने वाली यात्रा, प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में जाएगी यात्रा -राजा वर्मा

रामपुर. भारतीय जनता पार्टी के राम विहार स्थित जिला कार्यालय पर बोलते हुए जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के निमित्त भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में पूरी भागीदारी निभानी है, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंन्द्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरुकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार देशव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रारम्भ कर रही है। यह यात्रा देश के सभी जिलो की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी। इस यात्रा के साथ विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रा का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “जनजाति गौरव दिवस 15 नवम्बर के अवसर पर झारखंड के रांची से हो गया है। पूरे देश में 2 लाख 5 हजार ग्राम पंचायतों में चलने वाली यात्रा, उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में जायेगी। यह यात्रा अपने प्रथम चरण (15 नवम्बर से 22 नवम्बर ) में 21 राज्यो के 68 जनजातीय बाहुल्य जिले में रहेंगी। द्वितीय चरण में शेष सभी जिलो में यह यात्रा 3 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 25 जनवरी 2024 तक चलेगी। जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने- अपने क्षेत्र में इस यात्रा को अधिकतम जनभागीदारी के माध्यम से शत प्रतिशत परिणामोन्मुखी बनाने में सहयोग करना है जिससे यह यात्रा “अंत्योदय” के अपने उद्देश्य में सफल हो सके । ऊतक के निमित्त उन्होंने चंद्र प्रतिनिधियों एवं पार्टी 2.55 लाख पंचायतों तक पहुंचने का संकल्प है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई ने किया। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी,नगर विधायक आकाश सक्सेना “हनी”,सूर्य प्रकाश पाल,पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार,बीना भारद्वाज,सुभाष भटनागर, सुरेश गंगवार,कुलवंत औलख,युसूफ अली युसूफ, महेश मौर्या,प्रेम शंकर पांडे, राजीव मांगलिक,भारत भूषण गुप्ता,रवि सिंह रवि, सतनाम सिंह,हरीश गंगवार,संचालन अशोक बिश्नोई,राजकुमार चौहान, अनुज सक्सेना,पारुल अग्रवाल,सुनीता सिंह सैनी,शकुंतला लोधी,संजय पाठक,कृष्ण अवतार लोधी,संजय यादव,प्रमोद आहूजा,राजू शर्मा,पीयूष प्रकाश सक्सेना,देवेश गुप्ता, कमल सक्सेना,आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.