कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण व मरीजों में फल वितरित कर मनाया मंत्री का जन्मदिन

टपूकड़ा – राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर टपूकड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।

कार्यकर्ताओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके साथ ही, बाबा नरसिंह दास आश्रम टपूकड़ा में छायादार वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजय गुप्ता, राजवीर यादव, विपुल गर्ग, पंकज यादव, राहुल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री संजय शर्मा के उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए सेवा व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया।

पर्यावरण संरक्षण और सेवा कार्यों से जन्मदिन को बनाया खास
मंत्री के जन्मदिन पर किए गए ये कार्य समाज में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही जनसेवा की भावना को भी प्रेरित करते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को एक सार्थक और जनहितकारी पहल में बदलकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.