नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से कनेक्टिविटी वाली कालिंदीकुंज सड़क काे चार लेन करने का काम अटका

फरीदाबाद। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से कनेक्टिविटी वाली कालिंदीकुंज सड़क काे चार लेन करने का काम एमओयू की वजह से अटका हुआ है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग एमओयू करना है।

इसके बाद टेंडर प्रक्रिया होगी और फिर काम शुरू होगा। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की लेट-लतीफी (Kalindi Kunj MoU delay) की वजह से महत्वपूर्ण योजना धरातल पर नहीं आ पा रही है। इस योजना का लाभ कई जिलों के हजारों लोगों को मिलेगा।
बता दें इस योजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए एक करोड़ रुपये सिंचाई विभाग को दे दिए थे। सिंचाई विभाग केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से डीपीआर (DPR) तैयार कराई है।
सितंबर 2023 में हुई प्राधिकरण की बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना को स्वीकृति दी थी। सड़क पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का है, इसलिए वही सड़क निर्माण करेगा।
20 किलोमीटर सड़क होगी चार लेन
पल्ला पुल से आईएमटी चौक तक करीब 20 किलोमीटर सड़क को चार लेन बनाया जाएगा। इसके लिए 285 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस सड़क के बीच में जगह-जगह छह पुल भी बनेंगे।
ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को यह सड़क चार लेन बनने से काफी राहत मिलेगी। दिल्ली व नोएडा जाना बेहद सुगम हो जाएगा। इस योजना पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करना चाहिए। जिससे राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.