सर्द रातों में हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगी कंबल की तपिश: आकाश सक्सेना

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने ग्राम पसियापुरा में 500 महिलाओं और बुजुर्गों को वितरित किए कंबल

रामपुर: शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि हर जरूरतमंद के घर तक कंबल की तपिश पहुंचेगी। इसके लिए सरकार द्वारा शिविरों के माध्यम से कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि समाज के कमजोर वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहूं और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूं।

सरकार की पहल से कंबल वितरण
सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, और ऐसे में सरकार ने कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि तापमान में गिरावट आने के बावजूद कोई गरीब व्यक्ति सर्दी की वजह से परेशान न हो। शनिवार को ग्राम पसियापुरा में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक आकाश सक्सेना उपस्थित रहे।

पूर्व की सरकारों से बेहतर कार्यप्रणाली
विधायक आकाश सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गांव, गरीब, किसान और मजदूर के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब सर्दी के प्रकोप बढ़ने से पहले कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचने लगे हैं, जबकि पूर्व की सरकारों में सर्दी के बाद ही चंद गरीबों को कंबल मिल पाते थे।

योगी सरकार का समयबद्ध कार्य
आकाश सक्सेना ने कहा कि योगी सरकार समयबद्ध तरीके से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भी कार्डधारक किसी भी डिपो होल्डर से एक ग्राम भी राशन कम न ले। यदि कोई राशन कम देता है तो इसकी सूचना तुरंत हमें दी जाए, ताकि हम संबंधित व्यक्ति को पूरा राशन दिलवा सकें।

आयुष्मान योजना का लाभ उठाने की अपील
आकाश सक्सेना ने सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि यदि आसपास कोई 70 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति हो, तो वह रामपुर सेवक कार्यालय से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व हेम सिंह, तहसीलदार केके चौरसिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.