वांछितों को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

सिकंदराबाद । सिकंदराबाद पुलिस द्वारा वांछितों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रवण कुमार पुत्र सूखा सिंह निवासी ग्राम- भराना , थाना – सिकन्द्राबाद, जनपद- बुलन्दशहर, को कल शाम 7 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

The wanted ones were arrested and sent to jail वहीं दूसरी तरफ़ मोहल्ला सराय झाझन में पिछले दिनों हुए झगड़े में गोली मारने के आरोपी तरूण उर्फ आसिफ उर्फ गोलू पुत्र रविन्द्र ,निवासी – मौहल्ला सराय झाझन, कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद , जनपद- बुलन्दशहर को जिला कारागार से PCR पर लाया गया, जिसकी निशांदेही पर उपरोक्त अभियोग में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर वेयर हाऊस सिकन्द्राबाद बाईपास के निकट ट्यूबवेल के पास झाडियो में से
बरामद की गयी| दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.