“500 वर्षों का इंतजार समाप्त, राम लला के धाम में विराजमान होने से पूरा हुआ संकल्प”- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में एक भावुक और प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि इस वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम और अलौकिक है, क्योंकि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राम लला अपने धाम में विराजमान हो गए हैं। उन्होंने कहा, “आज राम लला दुनिया के सभी पीड़ितों को यह संदेश दे गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन महान आत्माओं को स्मरण किया जिन्होंने अपना जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन को समर्पित किया और कहा, “मैं उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं जिन्होंने 3.5 लाख की संख्या में शहादत देकर इस धरा से अलविदा ली, लेकिन उनकी एक ही तमन्ना थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। आज उनका संकल्प पूरा हुआ।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राम लला के धाम में विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है। उन्होंने इस अवसर पर गर्वपूर्वक कहा, “हमने जो कहा था, उसे करके भी दिखाया है।”