तिजारा 5 अप्रैल टपूकड़ा थाना अंतर्गत एक विवाहिता को बंधक बनाकर करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी के साथ थाने में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दर्ज करने की धमकी भी दी है। घटना को करीब दो माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं किए जाने के मामले में आज टपूकड़ा के उपखंड अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने बताया कि घटना दो माह पूर्व की है, मैंने घटना की जानकारी टपूकड़ा पुलिस को भी दी थी, लेकिन टपूकड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही मेरी रिपोर्ट दर्ज की। भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में भी घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन वहां पर भी पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में पीड़िता पुलिस प्रशासन से थक कर टपूकड़ा उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश होकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।जब महिलाओं की सुरक्षा नहीं की जाती है तो जीने का भी कोई अधिकार नहीं बचता है, और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजीनामा के लिए तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही है। इस घटना को उपखंड अधिकारी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए टपूकड़ा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के .निर्देश जारी किए हैं। पीड़िता ने आरोपियों के नाम ताहिर, कैफ, रफीक, खालिद, शाहरून निवासी बलेसर थाना टपूकड़ा बताया है। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने चेतावनी दी है की अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या करूंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।