उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री व विधायकगणो ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा गोदभराई, अन्नप्राशन कराने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के
लाभार्थियों को डेमो चेक व प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जी0आई0सी0 ग्राउंड महुवरिया मीरजापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक मझंवा श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केेसरी, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा मा0 अतिथिगणो को बुके देकर स्वागत व अभिनंनदन किया गया। लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का एल0ई0डी0 प्रचार वाहन द्वारा सजीव प्रसारण कर लोगो को दिखाया गया। सूचना विभाग के पंजीकृत शिव लाल गुप्ता, अमर नाथ शुक्ल के उत्तर प्रदेश दिवस पर आधारित गीत व जटाशंकर के द्वारा चैलर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री व मा0 जनप्रतिनिधिगणो के द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 02 गोदभराई 02 अन्नप्राशन एक कराया गया तथा पीस्कूल किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग के 05 लाभार्थियो को प्रमाण पत्र/डेमो चेक मुख्यमंत्री युवा स्वारोज/विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, कृषि विभाग के 05 लाभार्थियों के कृषि यंत्रीकरण व प्रमाण पत्र, उद्यान विभाग के 05 कृषको प्रशस्ति पत्र, समाज कल्याण विभाग के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आर0एन0एल0एम0 के 05 को डेमो चेक़, प्रमाण पत्र बी0सी0 सखी 02 व बैंक सखी 02, जिला खादी ग्रामोद्योग के 05 दो प्रधानों को सम्मान प्रमाण पत्र, प्रोबेशन विभाग के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, पंचायती राज विभाग के 05 दो प्रधानों को सम्मान प्रमाण पत्र, 03 विन्ध्य स्वच्छता मार्ट प्रामण पत्र/चाभी वितरण, दिव्यांग कल्याण विभाग के 10 लाभार्थिया को दिव्यांग किट, यू0पी0 नेडा के 05 लाभार्थिया को प्रमाण पत्र, आवास 02 प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं 02 मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों को चाभी वितरण, प्री स्कूल किट आंगनबाड़ी के 50 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा कुल 21 स्टाल लगाकर अपने-अपने विभागो द्वारा संचालित योजनाओं आए हुए लाभार्थियों जानकारी दी गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत नवनिहाल के साथ केक काटकर उनका कन्या जन्मोत्सव मनाया। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा जरूरतमंद को लोगो कम्बल भी वितरण किया गया।
मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बताया कि सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। मा0 केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जिसने देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री दिए तो वहीं लोकसभा में 80 सांसद का योगदान देता है। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हमारे लिए गौरवशाली और समृद्धि का प्रतीक है। 76 वर्ष पूर्व 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया था। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश भारत का हृदय है जो अपनी प्राचीन धरोहरों धरोहर और प्रभावशाली संस्कृति के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने सूरदास, तुलसीदास, मलिक मोहम्मद जायसी, विष्णु शर्मा, प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, भगवती चरण वर्मा जैसे उल्लेखनीय कवियों और साहित्यकारों की जन्मस्थली है। जिनकी अमर कृतियां ने हिंदी साहित्य को फल ने फूलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल ने विश्व भर में उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बनाई है वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ मेले में देश-विदेश के करोड़ो श्रद्धालुओं का आगमन इस राज्य देश की आर्थिक और सामाजिक संस्कृति की प्रगति महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के नए आयाम को छू रहा है चाहे वह शिक्षा हो स्वस्थ हो कृषि हो या फिर बुनियादी ढांचे में सुधार करना हो उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध और उन्नत राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया है। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से बुनियादी ढांचे में सुधार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन आदि जैसी कई योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश के करोड़ों किसानों, मजदूरों और गरीबों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के निवेश में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है राज्य के विभिन्न शहरों में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत शहरीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहे हैं। राज्य में औद्योगिक क्षेत्र के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रगति हो रही है उत्तर प्रदेश के समृद्ध कार्यक्रमों ने अपनी उत्कृष्ट कला से देश में एक अलग पहचान बनाई है उत्तर प्रदेश में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना के द्वारा स्थानीय कौशल का विकास के साथ वस्तुओं के निर्यात में भी वृद्धि हुई है और यहां हर जनपद को किसी विशेष उत्पाद के लिए जाना जाता है इनमें से बहुत से उत्पादों को जी0आई0 टैग प्रदान किया गया है केंद्र सरकार की नई विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत मिर्जापुर को हस्त निर्मित कालीन और दरी फरीदाबाद को परिधान मुरादाबाद को हस्तशिल्प तथा वाराणसी शहर को हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद वर्गों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कृषि निर्यात के हब के रूप में जाने जाना लगा है। मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली आदि जिलों के अधिकतर किसान कृषि निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत सरकार ने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं महिला सुरक्षा शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जैसे मिशन शक्ति योजना जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा गरिमा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने के साथ उच्च शिक्षा रोजगार और समाज में एक महत्वपूर्ण स्थिति की ओर बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। निर्भया एक पहल कार्यक्रम का उद्देश्य 75000 महिलाओं को राज्य के बैंकों से जोड़ना ताकि वह सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सके और राज्य सब्सिडी का लाभ उठा सके। गरीब लोगों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की इन योजनाओं से यह सुनिश्चित हुआ है कि महिलाएं अपने अधिकारों का पूरी तरह से उपयोग कर सके और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, बेसहारा महिलाओं बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए मासिक पेंशन योजना इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में डिजिटल इंडिया अभियान कौशल विकास रोजगार मेलों और स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को नई दिशा मिल रही है। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राज्य की प्रगति में योगदान दे रहा है हमारे युवा अपार ऊर्जा और प्रतिभाओं के धनी है जो राज्य के भविष्य को दिशा दे रहे हैं हमारे किसान हमारे श्रमिक हमारे व्यापारी हम सभी मिलकर राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं हमें गर्व है कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और हमें इस राज्य की गौरवशाली धरोहर को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं कामना करती हूं कि राज्य विकास पथ पर निरंतर अग्रसर रहे और विकसित भारत के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए मुझे पूर्ण विश्वास है कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में हमारा प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा।
मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने हर जनपद में आज हम लोग उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं। आज हम लोगों ने देखा कि उत्तर प्रदेश जब से देश में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार और उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदियत्नाथ जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव हुआ। उन्होंने कहा कि आज कुंभ जैसे प्रयागराज में महाकुंभ में आज दुनिया में पूरे उत्तर प्रदेश का नाम हो रहा है।
मा0 विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्या ने अपने सम्बोधन में सभी मात्र शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में निरंतर तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पुरातन संस्कृति का संरक्षण भी हो रहा है। मा0 विधायब छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। प्रयागराज में महाकुम्भ का चल रहा है। छोटी-छोटी बच्चियों बहूत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लोगो को सम्बोधित किया। मंच का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मझवां राजेश मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष नगर उमा शंकर सोनी, विधानसभा अध्यक्ष चुनार वरुण पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, विजय शंकर केसरी जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, नगर अभिभावक नमिता केसरवानी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।